रामगढ़ जिला अंडर-16 ट्रायल संपन्न,57 खिलाड़ियो ने दिया ट्रायल

0

[ad_1]

IMG-20210401-WA0034-640x288 रामगढ़ जिला अंडर-16 ट्रायल संपन्न,57 खिलाड़ियो ने दिया ट्रायल

रामगढ़ 1 अप्रैल: रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा रामगढ़ जिला अंडर-16 टीम के लिए आज सेंट्रल सौंदा ग्राउंड में ट्रायल लिया गया।ट्रायल में कुल 57 खिलाड़ियो ने भाग लिया।

रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सिलेक्टर एवं सह सचिव वीरेंद्र प्रसाद पासवान ने सिलेक्शन के सभी कार्य किए इन कार्यो में उनके साथ महेन्द्र राणा, सुरज प्रसाद थे। रामगढ़ जिला से पंजीकृत 57 खिलाड़ियों जिनका जन्म प्रमाण पत्र एवं अन्य पेपर सही था उनका ट्रायल संपन्न हुआ।

प्रथम शॉर्टलिस्ट में 30 खिलाड़ियों को रखा गया है जिसका कैंप जल्द ही प्रारंभ होगा।कैम्प से चयनित रामगढ़ जिले की अंडर-16 टीम इस अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह के आसपास जेएससीए के द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेगा।।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here