जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट में धर्म और कशिश के अर्धशतक से रामगढ ने बोकारो को पराजित किया

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-04-06-at-4.48.03-PM जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट में धर्म और कशिश के अर्धशतक से रामगढ ने बोकारो को पराजित किया

जमशेदपुर 6 अप्रैल: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा जमशेदपुर जिला क्रिकेट सघ के तत्वाधान में आयोजित झारखण्ड अंतर् जिला अंडर-14 क्रिकेट लीग में आज का मुकाबला रामगढ और बोकारो के बीच खेला गया जिसमे रामगढ ने बोकारो को एकतरफा मुकाबले में 134 रनो से पराजित कर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रामगढ की टीम निर्धारित 40 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर 259 रनो का स्कोर बनाया जिसमे धरम कुमार ने शानदार 94 रनो की पारी खेली हलाकि अपने शतक से चूक गए इसके अलावे कशिश मुंडा ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 64 रनो की पारी खेला। आशीष नाबाद 41 रन और पियूष कुमार 30 रन बनाया। गेंदबाजी में बोकारो के आर्यन ने दो ,प्रेम और राज कुमार ने दो दो विकेट झटके।

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए बोकारो की टीम 32.4 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 129 रन ही बना सका जिसमे प्रणब ने सबसे ज्यादा 22 रन ,और आर्यन ने नाबाद 19 रन बनाया। गेंदबाजी में रामगढ के भविष्य चार विकेट ,शिवम् तीन विकेट ,अभय को दो विकेट मिला।WhatsApp-Image-2021-03-27-at-5.40.30-PM जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट में धर्म और कशिश के अर्धशतक से रामगढ ने बोकारो को पराजित कियाWhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट में धर्म और कशिश के अर्धशतक से रामगढ ने बोकारो को पराजित कियाWhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM जेएससीए अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट में धर्म और कशिश के अर्धशतक से रामगढ ने बोकारो को पराजित किया

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here