Home झारखण्ड झारखण्ड अन्तर जिला अंडर-14 क्रिकेट में कोडरमा को हरा रांची ने दर्ज...

झारखण्ड अन्तर जिला अंडर-14 क्रिकेट में कोडरमा को हरा रांची ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

0

[ad_1]

झारखण्ड अन्तर जिला अंडर-14 क्रिकेट में कोडरमा को हरा रांची ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत | KhelMedia








WhatsApp-Image-2021-04-06-at-4.37.37-PM-640x475 झारखण्ड अन्तर जिला अंडर-14 क्रिकेट में कोडरमा को हरा रांची ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

धनबाद 6 अप्रैल: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वाधान में धनबाद जिला क्रिकेट संघ के देख रेख में आयोजित झारखंड इंटर डिस्ट्रिक अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में धनबाद वेन्यू पर रांची और कोडरमा के बीच मुकाबला खेला गया जिसमे रांची ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए कोडरमा को 146 रनो से पराजित कर दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रांची की टीम निर्धारित 40 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर अमन के शानदार 95 रन ,तनिष्क के 64 रन और कौशिक के 32 रनो के मदद से 244 रनो का स्कोर बनाया। वही कोडरमा के गेंदबाज अभय ने दो विकेट झटके। जबाब में उत्तरी कोडरमा की टीम 30.1 ओवर में सिर्फ 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमे प्रियांशु ने 41 रन ,पियूष ने 16 रन बनाया। गेंदबाजी में रांची टीम के शिवम् ने 14 रन देकर चार विकेट ,अमृत ने दो विकेट झटका।



error: Content is protected !!



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here