झारखंड अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में दुमका ने गिरिडीह को 9 विकेट से हराया

0

[ad_1]

Cricket-1024x683-1 झारखंड अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में दुमका ने गिरिडीह को 9 विकेट से हराया

कोडरमा 7 अप्रैल: झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा कोडरमा जिला क्रिकेट संघ के देख रेख में आयोजित अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दुमका ने गिरिडीह को 9 विकेट से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरिडीह जिले की टीम कुमार लक्मण के 44 रन ,आदित्य के 39 रन और शिवम् के 26 रनो के मदद से पूरी टीम 34.4 ओवर में 155 रन बनाया। जिसमे विभु ने पांच विकेट ,योगदेव दो तथा सचिन पाल को एक विकेट मिला। जबाब में बल्लेबाजी करते हुए दुमका ने 18.2 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे आशुतोष ने नाबाद 50 रन ,योगदेव ने नाबाद 70 रनो की मैच जिताऊ पारी खेला।गेंदबाजी में उत्सव को एक विकेट मिला।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here