Home Bihar ईस्ट चम्पारण बी डिवीज़न लीग के संघर्षपूर्ण मुकाबले में राइजिंग स्टार 3 विकेट से विजयी

ईस्ट चम्पारण बी डिवीज़न लीग के संघर्षपूर्ण मुकाबले में राइजिंग स्टार 3 विकेट से विजयी

by Khelbihar.com

मोतिहारी 7 अप्रैल: स्थानिय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर चल रहे स्व.प्रदीप नंदन शर्मा उर्फ दीपु जी मेमोरियल जिला क्रिकेट सुपर-लीग (बी-डिवीजन) के मैच में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए रॉक-स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 30 ओवर के मुकाबले में 20.5 ओवर में 85/10 रन का स्कोर बनाया।टीम की ओर से बल्लेबाजी में तेज अफसर खान ने 21 और अदनान ने 12 रन बनाए।राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के गेंदबाजी मे बसंत ने 3 और गुलाब खान ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब को भी रॉक-स्टार के गेंदबाजी के सामने काफी संघर्ष करना पड़ा।टीम ने बमुश्किल 21.3 ओवर में 86/7 रन का स्कोर बनाते हुए मैच को 3 विकेट से जीत लिया।टीम की ओर से बल्लेबाजी में गुलाब खान ने 29 और पियुष कुमार ने 17 रन बनाए।रॉक स्टार स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाजी में आसिफ अली और तेज अफसर खान ने 2-2 विकेट चटकाए।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राइजिंग स्टार के खिलाड़ी गुलाब खान को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए जी.के.स्पोर्ट्स (चित्रमन्दिर कैम्पस बलुआ बाजार मोतिहारी) के सौजन्य से दिया गया।मैच में अम्पायर की भूमिका बीसीए पैनल के मो.कुद्दुस और डीसीए पैनल के बी जमा सिद्दकी ने निभाया जबकि स्कोरर की भूमिका में आदर्श कुमार दुबे रहे।

ज्ञात हो कि सुपर-लीग ए-डिविजन से सर्विस क्रिकेट क्लब समाहरणालय की टीम सभी मैचों को जीतते हुए 20 अंक के साथ पहले स्थान पर रहते हुए पूर्व में ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं।इसी ग्रुप से दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम के लिए तीन टीमों एम जे के क्रिकेट क्लब,चकिया क्रिकेट एकेडमी और किंग्स एलेवन क्रिकेट क्लब में जबरदस्त प्रतियोगिता देखने को मिला।

सुपर लीग के मैच समाप्ति के बाद तीनों टीमो ने 12-12 अंक अर्जित किये थे।नेट रन रेट के आधार पर किंग्स एलेवन क्रिकेट क्लब ने बाजी मारते हुए इस ग्रुप से दूसरी टीम के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।सुपर लीग के बी-डिवीजन से यंग एलेवन क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं, जबकि दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम के लिए ब्रावो क्रिकेट एकेडमी और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब में संघर्ष जारी हैं।कल ग्राउंड-1 पर राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब और ब्रावो क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!