पटना 7 अप्रैल: स्थानीय मनोज कमलिया स्टेडियम में अदालतगंज सी सी और वाणिज्य क्रिकेट क्लब के बीच एक अभ्यास मैच खेला गया ।

वाणिज्य के कप्तान सौरभ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 35 ओवर्स में 198 रन का स्कोर खड़ा किया। वाणिज्य की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज युवराज एवं शानू शाह अच्छी शुरुआत दी ।युवराज ने खूबसूरत 45 रन बनाये जबकि उदीयमान खिलाडी 13 वर्षीय शानू ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कप्तान सौरभ ने भी 35 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया ।

गेंदबाजी में वैभव ने 3, ऋषिकेश ने 2 , रणविजय 1 विकेट लिए। अदालतगंज की तरफ से सबसे अच्छी गेंदबाजी ऑफ स्पिनर विशाल ने की जिसने महत्वपूर्ण मौके पर 3 विकेट लिए और वाणिज्य को बड़ा स्कोर करने से रोका , हालाँकि श्यामल ने किफायती गेंदबाजी की परंतु उन्हें विकेट नहीं मिला ।।IMG_20210407_194812-186x300 प्रदर्शनी क्रिकेट में श्यामल के ऑल राउंड प्रदर्शन से अदालत गंज विजयी ।

199 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अदालतगंज की टीम की पहली विकेट इनिंग के पहले गेंद पर ही गिरी जब आदित्य की आउट स्विंगर पर चंद्रमणि आउट हुए ! दो विकेट जल्दी जल्दी गिरने के बाद श्यामल बैटिंग करने आये और पहले गेंद से ही ले में दिखे, श्यामल ने शानदार 77 रन बनाए और मैच को वाणिज्य के हाथों से छीन लिया ।।

अदालतगंज का मध्यक्रम बुरी तरह फ्लॉप रहा परंतु जसदीप और तोशी ने आखिरी के रन काफी संभल कर खेलते हुए पूरा किया ।श्यामल पांडेय को उनकी शानदार पाली के लिए मैन आफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here