रूद्रप्रयाग सीनियर लीग के एकतरफ़ा मुकाबले में हनी स्पोर्ट्स क्लब 10 विकेट से जीता

0

[ad_1]

WhatsApp-Image-2021-04-08-at-2.38.16-PM-640x480 रूद्रप्रयाग सीनियर लीग के एकतरफ़ा मुकाबले में हनी स्पोर्ट्स क्लब 10 विकेट से जीता

रूद्रप्रयाग 8 अप्रैल: रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित प्रथम सीनियर जिला लीग के चैथे मैच में हनी स्पोर्ट्स क्लब अगस्त्यमुनि ने मदमहेश्वर क्रिकेट क्लब ऊखीमठ को 10 विकेट से करारी मात दी।

टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मदमहेश्वर की टीम प्रिंस की घातक गेंदबाजी के सामने 11.5 ओवरों में 55 रनों पर सिमट गई। मदमहेश्वर की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं पहुंचा। कमलेश भट्ट ने सबसे अधिक 9 रन बनाये। हनी की ओर से प्रिंस ने 5 ओवरों में 21 रन देकर 5 विकेट लिए। गिरीश एवं अरविन्द ने दो दो विकेट लिए।

हनी क्रिकेट क्लब ने 55 रनों का लक्ष्य 9.2 ओवरों में बिना विकेट खोये प्राप्त कर लिया। हनी की ओर से आशीष ने 14 तथा पंकज बिष्ट ने 22 रन बनाये। प्रिंस को मैन आॅफ दि मैच का पुरस्कार मिला। धर्मेश नौटियाल ने मैच रैफरी, संजय गोस्वामी एवं स्वरूप सिंह रावत ने अम्पायर, मनवर नेगी, दीपक रावत, धर्मवीर नेगी, सुबोध ने स्कोरर की भूमिका निभाई। इस मौके पर एसोसयेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सहसचिव गणेश वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन बिष्ट, बीरपाल लाल, आदि थे।WhatsApp-Image-2021-03-27-at-5.40.30-PM रूद्रप्रयाग सीनियर लीग के एकतरफ़ा मुकाबले में हनी स्पोर्ट्स क्लब 10 विकेट से जीताWhatsApp-Image-2021-02-18-at-9.36.29-AM रूद्रप्रयाग सीनियर लीग के एकतरफ़ा मुकाबले में हनी स्पोर्ट्स क्लब 10 विकेट से जीताWhatsApp-Image-2021-02-15-at-7.47.53-AM रूद्रप्रयाग सीनियर लीग के एकतरफ़ा मुकाबले में हनी स्पोर्ट्स क्लब 10 विकेट से जीता

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here