Home Bihar बिहार व झारखंड के राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रविशंकर का आकस्मिक निधन,पीडीसीए ने दी श्रद्धांजलि।

बिहार व झारखंड के राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रविशंकर का आकस्मिक निधन,पीडीसीए ने दी श्रद्धांजलि।

by Khelbihar.com

पटना 8 अप्रैल: बिहार और झारखंड के राज्यस्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी रविशंकर का आकस्मिक निधन से बिहार और पटना क्रिकेट जगत में शोकाकुल। रविशंकर बिहार के अलावा झारखंड-अंडर 22 के स्टेट खिलाड़ी भी रह चुके थे। उनके आकस्मिक निधन से सबको गहरा दुख पहुँचा है। पटना और बिहार क्रिकेट के लिए बड़ी झती है रविशंकर एक अच्छे खिलाड़ी के साथ एक अच्छे इंसान भी थे रविशंकर दाये हाथ से लेग स्पिन करते थे

इनके आकस्मिक निधन पर पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर, उपाध्यक्ष चंद्रसेखर,सचिव अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार,संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, लीग कमिटी के सदस्य रूपक कुमार और बीसीसीआई curator राजू वाल्स, पूर्व रणजी खिलाड़ी पवन कुमार सिंह, BCCI स्कोरर अभिनव कुमार ने श्रद्धांजलि दी।

Related Articles

error: Content is protected !!