बक्सर 8 अप्रैल: बक्सर जिला सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग में शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब ने विश्वामित्र क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से पराजित कर दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विश्वामित्र क्रिकेट क्लब ने अपने सभी विकेट खोकर मात्र 85 रन का ही स्कोर बनाया। जिसमें अमरेश ने 20,मनीष पटेल ने 15, अनुराग ने 14 तथा राहुल कुमार ने नाबाद 10 रन का स्कोर किया। शेष बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। अतिरिक्त के रूप में 20 रन बने।शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से चंचल ने 4 ओवर में 10 रन देकर तीन विकेट,मंटू ने 4 ओवर में 13 रन देकर दो विकेट,वसीम ने 23 रन देकर दो विकेट,जबकि प्रभात एवं चंदन ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

86 रन के लक्ष्य को शहीद भगत सिंह क्रिकेट क्लब के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।जिसमें इरफान ने 31,चंदन ने नाबाद 25,मंटू ने 21 रन का स्कोर बनाया।अतिरिक्त के रूप में 15 रन बने।विश्वमित्र क्रिकेट क्लब की ओर से अनीस ने दो तथा राहुल ने एक विकेट प्राप्त किया।आज के अंपायर आफताब आलम तथा विक्रम कुमार थे।जबकि स्कोरर जावेद अली थे।मैच के दौरान संघ के पदाधिकारियों के अलावा काफी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद थे। कल का मैच मझरिया क्रिकेट क्लब बनाम दलसागर क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here