भोजपुर 11 अप्रैल : भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग सत्र 2020- 21 के जूनियर डिवीजन के फाइनल मैच में आज आरा क्रिकेट अकादमी बी और राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के बीच खेला गयाl आज मैच का उद्घाटन बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष श्री यशवंत सिंह एवं बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया lWhatsApp-Image-2021-04-11-at-3.55.51-PM-1-300x169 आरा क्रिकेट एकेडमी बना भोजपुर जिला जूनियर क्रिकेट लीग चैंपियन।

आज टॉस जीता राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब के कप्तान ने और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लियाl राइजिंग स्टार की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और शुरुआती झटकों के बाद वह उबर नहीं पाईlपूरे 100 रनों पर ही ऑल आउट हो गई lराइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमृत 19 एवं गुलफाम ने 13 रनों का योगदान किया lआरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए महेश्वर और शिवम ने 4- 4 विकेट प्राप्त किए l

100 रनों के जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरा क्रिकेट अकादमी की टीम ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया और टीम को अगले सत्र के लिए ए डिवीजन में क्वालिफाई कराया lआरा क्रिकेट अकादमी की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अजय ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि पीयूष ने 28 रनों का योगदान दिया राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रितेश ने 3 विकेट प्राप्त किएl

आज मैच के निर्णायक लक्ष्य मंथन एवं अग्निवेश जबकि स्कोरर की भूमिका में ओम मौजूद थे lमैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे, सचिव विनीत कुमार राय, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार संयुक्त सचिव आलोक कुमार ,वरीय खिलाड़ी वरुण राज ,आकाश कुमार मौजूद रहे पूरे मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट के चयनकर्ता सुमित कुमार भी मैदान में मौजूद रहेl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here