चमोली जिला क्रिकेट लीग में गुपेश्वर बुल्स ने हिमालियन वारियर्स को हराया

0

[ad_1]

IMG-20210406-WA0036-640x360 चमोली जिला क्रिकेट लीग में गुपेश्वर बुल्स ने हिमालियन वारियर्स को हराया

चमोली 13 अप्रैल: पर्वतीय जिला क्रिकेट एसोसिएशन चमोली के तत्वावधान में आयोजित जिला सीनियर लीग में आज दो खेले गए ।पहले मुकाबले में गुपेश्वर बुल्स और दूसरा मुकाबला चमोली क्लब और विकिंग स्टार के बीच खेला गया जो टाई रहा।।IMG-20210406-WA0036-300x169 चमोली जिला क्रिकेट लीग में गुपेश्वर बुल्स ने हिमालियन वारियर्स को हरायाIMG-20210413-WA0060-300x225 चमोली जिला क्रिकेट लीग में गुपेश्वर बुल्स ने हिमालियन वारियर्स को हरायाIMG-20210413-WA0061-300x225 चमोली जिला क्रिकेट लीग में गुपेश्वर बुल्स ने हिमालियन वारियर्स को हराया

पहले मुकाबले में टॉस जीतकर हिमालयन वारियर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमें मुकेश ने 25 रन बनाया। गेंदबाजी में हेम पुजारी को तीन,अजय और सूरज को दो -दो विकेट मिला।

जबाब में उत्तरी गुपेश्वर बुल्स की टीम 12 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। जिसमे अंकित 41 रन और सूरज ने 24 रन बनाया।गेंदबाजी में अनिल ,प्रवीण और राजेन्द्र को एक एक विकेट मिला।।

दूसरे मुकाबले में चमोली क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गया जिसमें श्रष्टि 22 रन और कुणाल ने 17 रन बनाया।गेंदबाजी में सुभाष ने 6 विकेट,सूरज को दो विकेट मिला।

जबाब में उतरी विकिंग स्टार की टीम भी 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। और यह मुकाबला टाई हुआ। जिसमें कुंवर ने 48 रन, और आयुष ने 19 रन बनाया।गेंदबाजी में विभव को चार,मयंक और अपूर्वा को दो दो विकेट मिला।।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here