कैमूर 13 अप्रैल: प्रथम कैमूर क्रिकेट लीग T-20 अंडर-14 सह अंडर-16 (पिंक बॉल) का तीसरे मुकाबले में कैमूर कैपिटल ने मोहनियां मैजिक्स को 19 रन से पराजित किया।।

सुबह कैमूर कैपिटल के कप्तान अनुभव सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अपने अगुवाई में धैर्यशील 22 रन,विक्रम 39,आसिफ व सुर्यांश 23-23 और मुकेश के 17 रन के बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन का मजबुत स्कोर बनाया, मोहनियां मैजिक्स के गेंदबाज प्रिंस व अक्षय ने 2-2 और शाहनवाज व विकास ने 1-1 विकेट हासिल किया।

162 रन का लक्ष्य लेकर उतरी मोहनियां मैजिक्स के बल्लेबाज शिवम के शानदार 98* नाबाद रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी नहीं कर सका सिर्फ शपथ ने 11 रन का योगदान दिया और 19 रन से मैच गंवा दिया कैमूर कैपिटल के गेंदबाज दिव्यांशु सिंह ने 3,अनुभव व विक्रम ने 2-2 और सूर्यांश ने 1 विकेट हासिल किया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम को शानदार 98 नाबाद रन के लिए कैमूर जिला के सीनियर टीम के चयनकर्ता प्रशांत कुमार सिंह ने प्रदान किया तथा रेड कैप बल्लेबाज शिवम को तथा ब्लू कैप गेंदबाज दिव्यांशु को प्राप्त हुआ। मैच में अंपायरिंग सन्नी सिंह व रौशन कुमार ने तथा स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here