पटना 14 अप्रैल ; वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट आयोजन समिति के महासचिव, बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अवर सचिव व पूर्व क्रिकेटर श्री आर के वर्मा उर्फ निप्पू जी का आज निधन हो गया।अत्यंत मिलनसार,बड़े दिल के इंसान,सब को सम्मान देने वाले पूर्व क्रिकेटर आर .के. वर्मा विगत 7 दिनों से कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से वे एनएमसीएच में भर्ती थें जहां आज उन्होंने इलाज के दरमियान अंतिम सांस लिया।

जिस पर शोक व्यक्त करते हुए क्रिकेट जगत व वशिष्ठ नारायण मेमोरियल टूर्नामेंट के आयोजन समिति के समस्त परिवार डायरेक्टर ऑफ द टूर्नामेंट श्री अजय नारायण शर्मा, श्रीमती मधु शर्मा, श्री धर्मवीर पटवर्धन, संरक्षक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष श्री सुनील कुमार सिंह, सचिव श्री पवन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुश्री योशिता पटवर्धन, टेक्निकल कमिटी के चेयरमैन श्री सौरव चक्रवर्ती, अनुशासन समिति के चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार नाग, मेडिकल कमेटी के चेयरमैन डॉ रत्नेश कुमार, लीगल कमेटी के चेयरमैन श्री जगन्नाथ सिंह, मीडिया कमेटी के चेयरमैन श्री कृष्णा पटेल, स्वागत समिति के चेयरमैन श्रीमती अर्चना राय भट्ट, रणविजय ऊर्फ मंटू सिंह सहित बिहार क्रिकेट जगत से बीसीए के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह, टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह व अन्य पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया और फोनी वार्ता कर दिवंगत परिजनों को सांत्वना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here