लखीसराय 14 अप्रैल : लखीसराय जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित जिला क्रिकेट लीग चैम्पियनशिप में आज का मुकाबला जेसीसी बड़हिया और पीसीसी पतनेर के बिच खेला गया जिसमे पीसीसी पतनेर ने 21 रनो से हराकर लीग में जीत से आगाज किया।

टॉस जीतकर पीसीसी की टीम 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 233 रन बनाया जिसमे अनुकूल सिंह 55 रन ,अंकित 46 रन ,चन्दन 39 रन और अभिषके 38 रन बनाया। गेंदबाजी में कन्हैया और गौतम ने तीन तीन विकेट तथा गोकुल ने दो विकेट झटका। जबाब में बल्लेबाजी करने उत्तरी जेसीसी की टीम निर्धारित 30 ओवर में 9 विकेट खोकर 212 रन बनाया और इस मुकाबले को सिर्फ 21 रनो से गवा दिया। बल्लेबाजी में कन्हैया ने 56 रन ,गोकुल ने 55 रन और अभिराज ने 31 रन बनाया। गेंदबाजी में उज्वल ,विप्रो को तीन तीन विकेट और अंकित को दो विकेट मिला।

मैन ऑफ़ द मैच अंकित को चुना गया। इस मुकाबले में निर्णायक की भूमिका में जसीम खान और राहुल थे जबकि स्कोरर में शिवम् थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here