Home Bihar कैमूर टी-20 क्रिकेट लीग में विक्रम के अर्धशतक से कैमूर कैपिटल जीता।

कैमूर टी-20 क्रिकेट लीग में विक्रम के अर्धशतक से कैमूर कैपिटल जीता।

by Khelbihar.com

कैमूर 16 अप्रैल: प्रथम कैमूर क्रिकेट लीग T-20 अंडर-14 सह अंडर-16 (पिंक बॉल) के छठवें मैच में कैमूर कैपिटल ने देवहलिया डैंजरस को रोमांचक मुकाबले में 6रन से पराजित किया।

सुबह कैमूर कैपिटल के कप्तान अनुभव सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विक्रम सिंह के शानदार 73 रन और रितिक के 28 रन के बदौलत 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 133 रन का सम्माजनक स्कोर खड़ा किया,इन दोनो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिकने का दम दिखाया,देवहलिया डैंजरस की ओर से स्पिनर अजहरू ने 3,तौफीक व अरूण ने 2-2 और अनीस ने 1 विकेट चटकाए।

134 रन का विजय लक्ष्य लेकर उतरी देवहलिया डैंजरस की टीम ने मंजीत 44, अवनीश 21,भोलू पांडेय 18, कप्तान तौफीक और अभय 11-11 रन के उपयोगी योगदान से लक्ष्य के नजदीक तक तो पहुंची लेकिन कैमूर कैपिटल के चारो स्पिनरों दिव्यांशु व कप्तान अनुभव के 3-3 और सुर्यांश व विक्रम के 1-1विकेट की सधी हुई गेंदबाजी के समक्ष 20 ओवर खेलने के उपरांत 8 विकेट पर 127 रन ही बना पाई 6 रन से मैच गंवा बैठी,मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विक्रम सिंह को (73 रन और 1विकेट)के लिए स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव विशेष श्रीवास्तव ने प्रदान किया।

रेड कैप को विक्रम सिंह ने प्रतियोगिता में कुल 117 रन बनाकर शिवम से छीन कर अपने पास कर लिया जबकि ब्लू कैप दिव्यांशु ने 11 विकेट के साथ अपने पास सुरक्षित रखा है।मैच में अंपायरिंग सौरव कुमार व रौशन कुमार ने तथा स्कोरिंग अंकित यादव ने किया।अगला मैच भभुआ ब्लास्टर्स और कुदरा किंग्स की बीच खेला जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!