मुंबई 20 अप्रैल: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के बीच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर सामने आई है.

टीम के बॉलिंग कोच मुथैया मुरलीधरन की अचानक तबितय बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. जानकारी मिली है कि उनके सीने में अचानक दर्द उठा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सूत्रों से जानकारी मिली है कि मुरलीधरन को आज शाम के वक्त अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके हार्ट में ब्लॉकेज है. हालांकि, अभी तक फ्रेंचाइज़ी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

गौरतलब है कि मुरलीधरन आईपीएल 2015 से सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी कोच हैं. उनके कार्यकाल के दौरान ही 2016 में हैदराबाद ने आईपीएल का खिताब जीता था. इसके अलावा वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग के दूसरे एडिशन में थिरुवल्लुर वीरंस के हेड कोच भी रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here