Home Bihar राहुल द्रविड़ को भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच बनाए जाने पर PDCA के पदाधिकारियों ने दी बधाई।

राहुल द्रविड़ को भारतीय सीनियर टीम के मुख्य कोच बनाए जाने पर PDCA के पदाधिकारियों ने दी बधाई।

by Khelbihar.com

पटना 20 मई: भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया की कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई में तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।

राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने पर पटना जिला क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने उनको शुभकामनाएं और बहुत बधाई दी। पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर , सचिव अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, भारतीय बेस्बॉल संघ की संयुक्त सचिव मधु शर्मा, बीसीए जीएम प्रो.नीरज राठौर, एनआईएस कोच प्रेम बल्लभ सहाय, राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रूपक कुमार, एवं क्रिकेट खिलाड़ी रेहेन दास गुप्ता ने बधाई दी।

राहुल द्रविड़ वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख औए भारत ‘ए’ और अंडर 19 टीमों के कोच रह चुके हैं। सीनियर टीम के साथ द्रविड़ दूसरी बार जुड़ने जा रहे हैं। इससे पहले वह साल 2014 में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बनकर गए थे।

Related Articles

error: Content is protected !!