Home Bihar प्रपंच करने वाले कुछ लोग जिला संघों को गुमराह करने कि कोशिश कर रहे है:अजय शर्मा

प्रपंच करने वाले कुछ लोग जिला संघों को गुमराह करने कि कोशिश कर रहे है:अजय शर्मा

by Khelbihar.com

पटना 23 मई: बिहार क्रिकेट संघ के गुटबाजी में खिलाड़ियो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था और रहा है। बिहार क्रिकेट संघ सचिव गुट द्वारा कल सोमवार 24 मई 2021 को एक बैठक होना है।

एक ओर सचिव, पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह सहित अन्य सदस्यो ने सभी जिला संघ के पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने की अपील की है ।

वही दूसरे ओर बीसीए के एडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन एवं बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा ने जिला संघ के पदाधिकारियों एवं बीसीए के सभी सदस्यों को इस बैठक से दूर रहने की सलाह दी है।।

अजय नारायण शर्मा ने कहा है” बिहार क्रिकेट संघ के सभी माननीय सदस्य गण विगत कुछ समय से कुछ लोग तरह तरह के प्रपंच कर बिहार को बदनाम करने की साज़िश कर रहे है।

श्री शर्मा ने आगे कहा” मैं सभी ज़िला संघ से उम्मीद करता हूँ की आप अपने बच्चे (बीसीए) को बर्बाद होते नहीं देखना चाहेंगे परंतु कुछ लोग जिन्होंने बिहार क्रिकेट को बर्बाद करने की कोई कसर बाक़ी नहीं छोड़ी आज पुनः हमारे ही ज़िला संघ को गुमराह करने के प्रयास कर रहे है

उसी क्रम में दिनांक 24 मई 2021 को एक बैठक आयोजित किए जाने की सूचना मिल रही है । यदि वो इसमें सफल होते है तो यह मामला कोर्ट में जायेगा और बिहार क्रिकेट संघ की मान्यता पर प्रश्न चिन्ह लग जाने की संभावना बढ़ जाएगी ।

पदाधिकारी कोर्ट और वकील का चक्कर लगायेंग़े तथा खिलाड़ी अपनी क़िस्मत पर रोयेंगे। आप(बीसीए के सभी सदस्यों एवं जिला संघ के पदाधिकारियों) से आग्रह है की एसे लोगों का बहिष्कार करे जिससे बिहार की गरिमा बनी रहे और हमारे खिलाड़ियों को उनका हक़ मिल सके।

आपको बता दे कि बीसीए के सचिव संजय कुमार गुट के ओर से सोमवार 24 मई को एक बैठक आयोजित की जानी है।

Related Articles

error: Content is protected !!