पटना 23 मई: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा 22 मई 2021 से आयोजित की गई वेबिनार कम इंटरेक्शन सेशन का आज दूसरा दिन है। बीते शनिवार 21 मई को इसकी शुरुआत की गई थी। आज दूसरे दिन सेशन 3 एवं 4 दोपहर 1 बजे से शुरू होने है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा सभी प्रतिभागियों व खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया की आज दोपहर 12:30 बजे से 12:55 बजे तक सभी लॉगिन कर लेंगे अन्यथा इसके बाद आप इस वेबिनार में शामिल नहीं हो पाएंगे। इसके लिए लिंक सभी को ईमेल पर भेज दिया गया है। तथा जिला क्रिकेट संघ को भी कहा गया है कि” वह अपने जिला के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उपरोक्त लिंक देकर वेबिनार में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम क्रिकेट सुबीर चंद्र मिश्रा ने बताया कि” आज के पहले सत्र को उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह  के द्वारा संबोधित किया जाएगा एवं दूसरे सत्र को कोषाध्यक्ष  आशुतोष नंदन सिंह  द्वारा संबोधित किया जाएगा।

जबकि आज के वेबिनार में पहला सेशन दोपहर 1 बजे से 1:45 बजे तक चलेगा जिसमे पूर्व अंतरास्ट्रीय क्रिकेट खिलाडी एवं एनसीए(NCA) कोच अजय रात्रा खिलाड़ियोंको टिप्स देंगे। जबकि दूसरा सेशन जो दोपहर 2 बजे से 2:45 बजे तक चलेगा जिसमे बिहार क्रिकेट संघ के कोच एवं फिजियो सैरभ कुमार खिलाड़ियों को टिप्स देंगे।

वेबिनार में भाग लेने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे: https://bit.ly/3fH6JLZ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here