Home Bihar बीसीए वेबीनार से जुड़े भारतीय टीम के पूर्व कोच रामजी श्रीनिवासन, खिलाड़ियों को दिए कई सुझाव ।

बीसीए वेबीनार से जुड़े भारतीय टीम के पूर्व कोच रामजी श्रीनिवासन, खिलाड़ियों को दिए कई सुझाव ।

by Khelbihar.com

पटना 31 मई: बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बीसीए व जिला संघों से निबंधित खिलाड़ियों को लॉकडाउन के मध्यनजर वेबीनार के माध्यम से दिए जा रहे प्रशिक्षण के आज तीसरे दिन भारत के विश्व विजेता टीम के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच रहे रामजी श्रीनिवासन ने आज के इस वेबीनार में अपनी उपस्थिति दर्ज कर बिहार के प्रतिभावान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कई टिप्स दिए।

रामजी श्रीनिवासन एक जाने-माने स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच हैं जो विश्व विजेता भारतीय टीम में अपना योगदान देते हुए सचिन तेंदुलकर से लेकर आज के वर्तमान सभी खिलाड़ियों सहित धोनी के भी स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच रहे हैं।

इसकी जानकारी देते हुए मीडिया कमिटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने आगे बताया” श्रीनिवासन आज बीसीए द्वारा निर्धारित समयानुसार दोपहर लगभग 2 बजे वेबीनार से जुड़े और सवा तीन बजे तक खिलाड़ियों, ट्रेनर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, साइकोलॉजिस्ट, पूर्व खिलाड़ीयों व कोच को संबोधित करते हुए निश्चित प्लानिंग तैयार करने, स्किल डेवलपमेंट, फिजिकल स्ट्रैंथ, फिजिकल कंडीशनिंग, न्यूट्रिशन, मेडिटेशन, एरोबिक फिटनेस, न्यूरल कोऑर्डिनेशन, हैंड आई कोआर्डिनेशन, योगा सहित बल्लेबाज, गेंदबाज व विकेटकीपर के लिए अलग-अलग तरीके से स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग पर के साथ-साथ खिलाड़ियों को रोड रनिंग से परहेज करने की सलाह दी।

वहीं मॉडरेटर निशांत दयाल द्वारा पूछे गए सवाल एवं खिलाड़ियों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए श्रीनिवासन ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपना अनुभव को भी साझा किया।

आज के इस वेबीनार प्रशिक्षण सत्र में कुल 2802 लोगों ने लॉगइन किया व 1269 लोग कार्यक्रम से जुड़े रहे और रामजी श्रीनिवासन की बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर ज्ञान प्राप्त किए।जबकि भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत अपने जर्मन डॉक्टर से कंसल्टेशन में व्यस्त होने के कारण आज इस वेबीनार से नहीं जुड़ सके और बीसीए को अपना लेक्चर रीशेड्यूल करने के लिए कहा है ।

उपरोक्त बातों की जानकारी बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है ।

Related Articles

error: Content is protected !!