Home Bihar BCA GM सुबीर मिश्रा की अपील”आइए सब मिलकर सफल बनाये बीसीए वेबिनार कम इंटरेक्शन सेशन को

BCA GM सुबीर मिश्रा की अपील”आइए सब मिलकर सफल बनाये बीसीए वेबिनार कम इंटरेक्शन सेशन को

by Khelbihar.com

PATNA 04 जून: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित वेबिनार कम इंटरेक्शन सेशन का अगला वेबिनार कल यानि शनिवार 5 जून को दोपहर 2 बजे से होना है। बिहार के खिलाड़ियों के उत्साह को देखते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम क्रिकेट सुबीर मिश्रा ने खेलबिहार से कहा कि” वेबिनार के इस आयोजन सेशन में सभी का योगदान है।

उन्होंने आगे कहा ” सबो के सहयोग से हम लोग लगातार तीसरे सप्ताह में प्रवेश कर चुके हैं ज्ञातव्य हो कि पहला सप्ताह में शनिवार और रविवार दोनों हुआ था जिसमें पहले दिन घर के रणजी टीम के फिजियोथैरेपिस्ट श्री डॉक्टर हेमेंदु सिंह फिजियो कोच के रूप में संबोधित किए थे

पहले सप्ताह के दूसरे दिन यानी रविवार को भारत के ओर से खेलने वाले टेस्ट मैच और 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं बिहार अंडर 23 के कोच अजय रात्रा जी ने संबोधित किया था और उस दिन का दूसरा सत्र कोच सौरभ कुमार ने खिलाड़ियों को गोल सेटिंग के विषय पर सेशन लिया था

उसके अगले सप्ताह शनिवार को भारतीय विश्व विजेता टीम के स्ट्रैंथ एवं कंडीशनिंग कोच और स्ट्रैंथ एवं कंडीशनिंग कोच के हस्ताक्षर श्री रामजी श्रीनिवासन जो सचिन तेंदुलकर से लेकर वर्तमान सभी टॉप खिलाड़ियों के स्ट्रैंथ एवं कंडीशनिंग कोच हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के भी एवं कंडीशनिंग कोच है उन्होंने संबोधित किया संजोग बस उस दिन श्रीसंत नहीं आ सके थे और उन्होंने अगले दिन रखने का आग्रह किया था

तीसरे सप्ताह के शनिवार को यानी 5 जून को केरल एक्सप्रेस और भारतीय राष्ट्रीय टीम के विश्व विजेता टीम के तेज गेंदबाज श्रीसंत और उनके साथ विश्व विख्यात फिजियोथेरेपिस्ट और भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लंबे समय तक सेवा देने वाले डॉ अली ईरानी संबोधित करेंगे।  लगता है हम लोग अपने इस समवेत प्रयास से इस कार्यक्रम को बच्चों तक अच्छी तरह से पहुंचा पाएंगे।

उन्होंने आगे खेलबिहार से बताया ” प्रत्येक सेशन को बिहार क्रिकेट संघ के कार्यकारिणी के पदाधिकारी में से एक संबोधित कर रहे हैं प्रथम शनिवार को उद्घाटन सत्र में अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी ने संबोधित किया था उसी दिन कार्यकारी सचिव से भी आग्रह किया गया था दूसरे सत्र के उद्घाटन के लिए तथा उसके अगले दिन उपाध्यक्ष महोदय से भी पूर्ण संपर्क बना हुआ था पर अंत समय में उनके गांव में रहने के कारण नेटवर्क के कमी के कारण वह संबोधित नहीं कर पाए थे।

उसके अगले दिन कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नंदन सिंह जी ने खिलाड़ियों को संबोधित किया था।  इस कार्यक्रम को आगे भी कार्यकारिणी के सदस्यों मैं से एक और हम सभी लोग बारी बारी से संबोधित करेंगे, आशा है प्रत्येक सप्ताह यह कार्यक्रम बड़े और नामचीन हस्तियों के साथ उनके संबोधन से खिलाड़ियों को लाभान्वित करते रहेंगे

कोशिश की जाए कि प्रत्येक जिला से कम से कम ढ़ाई सौ खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे और खिलाड़ियों की संख्या 9 से 10 हजार जब होगी तो कौन सा खिलाडी मोटिवेट होकर इस ज्ञान को प्राप्त कर आगे बढ़ेगा यह मालूम नहीं पर अगर समवेत प्रयास से बिहार के खिलाड़ियों में प्रोत्साहन एवं तकनीकी लाभ पहुंचता है तो एक तिनका हम लोग बिहार के विकास में जोड़ पाएंगे। आइए सभी मिलकर इसको पूर्ण सफल बनाएं।

Related Articles

error: Content is protected !!