Home Bihar बीसीए वेबिनार में ट्रेनर अमितेश प्रकाश ने खिलाड़ियो को दिए फिट रहने की टिप्स

बीसीए वेबिनार में ट्रेनर अमितेश प्रकाश ने खिलाड़ियो को दिए फिट रहने की टिप्स

by Khelbihar.com

PATNA 06 जून: बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा लगातार तीसरे सप्ताह और आज पांचवें दिन वेबीनार के साथ में सेशन में बिहार के under-23 ट्रेनर एवं सर्विसेज रणजी ट्रॉफी टीम के लगातार 7 वर्षों तक ट्रेन रहे अमितेश प्रकाश ने समय से ज्यादा अवधी देकर खिलाड़ियों को इस कोरोनावायरस पांडेमिक एवं लॉकडाउन की स्थिति में अपने को फिट रखने के बहुत सारे तरीकों से अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि हर एक खिलाड़ी का अपना एक डाटा रिकॉर्ड रखना चाहिए कि वह कितना देर में अपने को warm.up कर पाते हैं और कितनी देर में कूल डाउन होते हैं और कितने देर तक वह अपने को इंडियन एक्सरसाइज कर सकते हैं,

बीसीए जीएम क्रिकेट सुबीर मिश्रा ने खेलबिहार से बताया कि” वेबिनार के शुरुआत के 15 मिनट तकनीकी गड़बड़ी से वह कटते रहे और आते रहे , लेकिन जब 2:20 से उन्होंने अपना सेशन शुरू किया तो 2:39 तक लगातार सेशन चलता रहा और अंतिम आधा घंटा खिलाड़ियों को भी ऑन कर दिया गया और वह भी प्रश्नोत्तरी में भाग लिया और जमकर प्रश्नोत्तरी हुई

खिलाड़ी बहुत संतुष्ट नजर आए और इस तरह के आयोजन के लिए बिहार क्रिकेट संघ को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे थे।आज के सत्र में बिहार क्रिकेट संघ की ओर से बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन श्री संजय कुमार सिंह जी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।1473 हिट हुए और 288 बच्चे लगातार बने रहे।

अगला कार्यक्रम वेबीनार मंगलवार को भारत की ओर से अभी सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय अंपायर , आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर श्री अनिल चौधरी अंपायर एवं स्कोरर को संबोधित करेंगे ज्ञान वर्धन करेंगे।

Related Articles

error: Content is protected !!