Patna 08 जुलाई: बिहार पुलिस द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे स्पोर्ट्स कोटे से खाली पदों को भरा जाएगा

बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जबकि, कॉन्स्टेबल पद के लिए उम्मीदवार 10+2 पास होना चाहिए।

बिहार पुलिस ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन फॉर्म बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट biharpolice.bih.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है।

Bihar Police Recruitment 2021 के माध्यम से कुल 106 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, कॉन्स्टेबल के 85 पद और सब इंस्पेक्टर के 21 पद शामिल हैं। पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित उम्मीदवार को लेवल 3 के तहत 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार 10 जुलाई से 9 अगस्त 2021 तक आवेदन कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here