धनबाद 24 अगस्त: धनबाद क्रिकेट संघ (डीसीए) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह से मिला. संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने उपायुक्त को एक पत्र सौंपा. इसमें धनबाद में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की अपील की.

धनबाद क्रिकेट संघ के सचिव विनय कुमार सिंह ने कहा ” धनबाद में क्रिकेट की काफी गतिविधियां हैं. यहां स्कूल, क्लब लीग के अलावा रणजी ट्रॉफी के साथ ही राष्ट्रीय स्तर के मैच भी होते रहे हैं. अपना स्टेडियम में नहीं होने से मैच कराने में परेशानी होती है. खिलाड़ियों को भी प्रैक्टिस करने में दिक्त होती है.

 

डीसी ने कहा कि बहुत जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. संघ की तरफ से डीसी का औपचारिक रूप से स्वागत किया गया. प्रतिनिधिमंडल में संघ के उपाध्यक्ष संजीव झा, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सह कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here