पटना 04 सितंबर: बिहार सॉफ्टबॉल टीम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर 6 सितंबर से श्री राम सेंटेनियल जगन्नपुरा में सब जूनियर साफ्टबॉल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है। इसकी जानकारी बिहार सॉफ्टबॉल संघ के महासचिव प्राची शर्मा ने दी।

उन्होंने बताया कि बाराबती स्टेडियम कटक में 19 सितंबर से 23 सितंबर तक सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इसमें बिहार बालक—बालिका टीम प्रतिभाग करेगी। इसके लिए टीम का चयन सह प्रशिक्षण शिविर आयोजन सोमवार दिनांक 6 सितंबर से होने जा रही है।

चयिनत खिलाड़ियों का प्रशिक्षण शिविर 17 सितंबर तक चलेगी। उसके उपरांत टीम की घोषणा की जाएगी। जो इस नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने को रवाना होगी। प्रशिक्षण शिविर राष्ट्रीय खिलाड़ी विपिन कुमार, राजेश कुमार व श्रीराम स्कूल की खेल शिक्षिका एवं नेशनल प्लेयर अर्चना कुमारी के देखरेख में चलेगी। महासचिव ने बताया कि यह शिविर कोरोना गाइडलाइंस के अंतर्गत होगी। खिलाड़ियों को भी इसका पालन सख्ती से कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here