• शिक्षक दिवस पर खेल गुरु गौरी शंकर होंगे सम्मानित
  • किलकरी को बॉल बैडमिंटन खेल प्रोत्साहन पुरस्कार

पटना 04 सितंबर: बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में किलकारी बिहार बाल भवन,पटना में कल भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जयंती ( शिक्षक दिवस ) के अवसर पर आयोजित होने वाली शिक्षक दिवस बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) के मैच वैशाली व किलकारी के बीच दोपहर 1.30 बजे से खेला जायेगा।

मैच के उपरांत अपराह्न 4 बजे पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर बिहार बॉल बैडमिंटन टीम के खिलाड़ियों द्वारा खेल गुरु गौरी शंकर ( शारीरिक शिक्षा शिक्षक, महंत हनुमान शरण उ.मा.विद्यालय,मैनपुरा,पटना ) को सम्मानित किया जायेगा।

साथ हीं साथ राज्य में बॉल बैडमिंटन खेल को लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए किलकारी संस्था को राज्य संघ की ओर से ” बॉल बैडमिंटन खेल प्रोत्साहन पुरस्कार ” से पुरस्कृत किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की संयुक्त सचिव मिताली मित्रा ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल ( एनडीए ) के उपनेता -सह- बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव होंगे।

समारोह की अध्यक्षता जदयू प्रवक्ता -सह- राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता करेंगी। विशिष्ट अतिथि पूर्व सदस्य,बिहार विधान परिषद -सह-पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष रीना यादव, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी,भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू,जिला खेल पदाधिकारी पटना संजय कुमार,किलकारी की निदेशक ज्योति परिहार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here