पूर्णिया 08 सितंबर: पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान मे पूर्णिया चैलेंजर लीग का आज उद्धघाटन मैच चीजल फिटनेस गियर्स बनाम डिजायर सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमे डिजायर सुपर किंग्स ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया।

चीजल फिटनेस गियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर 06 विकेट खो कर आकिब रज़ा ने 35 गेंद मै 58 रन, अभिषेक चौधरी ने नाबाद 46 गेंद मै 78 रन, रुपेश 14 गेंद मै 28 रन एवं शेखर शर्मा ने 13 गेंद मै 19 रन बनाए जिसके मदद से कुल  198 रनो का स्कोर बनाया । गेंदबाजी में डिजायर सुपर किंग्स की तरफ सत्यम कुमार 4 ओवर 39 रन देकर 02 विकेट सूरज सुधांशु ने 4 ओवर 44 रन देकर 02 विकेट एवं आनंद शर्मा ने 04 ओवर मै 46 रन देकर 01 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजायर सुपर किंग्स ने 17.2 ओवर मैं 10 विकेट खो कर 148 रन बनाए, जिसमे भास्कर दुबे ने 19 गेंद मैं 39 रन, सूरज सुधांशु 18 गेंद मैं 23 रन, रोहन 19 गेंद मैं 16 रन बनाए। गेंदबाजी मैं चीजल फिटनेस गियर्स की ओर से प्रदीप ने 4 ओवर 20 रन 04 विकेट, स्वेत ने 3 ओवर मैं 08 रन 02 विकेट हासिल किया।

इस प्रकार चीजल फिटनेस गियर्स ने 50 रन से मैच जीता। मैच के निर्णायक मनोहर एवं सुधांशु प्रसाद स्कोरर मोनू प्रसाद, उदघोष क विजय थे। इस सभी मैच का लाइव स्कॉरिंग क्रिक हीरोस पर हो रहा है।

कल का मैच
पहला मैच- हिमालयन हेरिकेन्स बनाम किंग्स xi स्पार्क 8.30 सुबह
दूसरे मैच – चीजल फिटनेस गियर्स बनाम ब्रह्मोस बॉम्बर्स दिन 1.00 बजे
उपस्थित सदस्य – सचिव गौतम चौधरी, अध्यक्ष समी अहमद, संयुक्त सचिव विजय कुमार, भुतपूर्ब सचिव राजेश बैठा, अम्बुज सिंह, सरजील असर, विमल मुकेश, अवनीश कुमार, किशोर यादव,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here