पटना 11 सितंबर: DLCL समर स्पॉन्सर्शिप लीग में कुल 64 बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को DLCL के द्वारा बिल्कुल मुफ़्त हिमाचल टूर कराया गया जहां सभी खिलाड़ियों को तीन- तीन मैच का सिरीज़ खेलने का अवसर दिया गया। इसके अलावे अंडर-12, 14 एवं 16 के खिलाड़ियों को स्थानीय क्लबों के साथ सिरीज़ खेलने का अवसर दिया गाय जबकि अंडर-19 के खिलाड़ियों को पठानकोट क्रिकेट एशोसिएशन के साथ सिरीज़ खेलने का अवसर दिया गया। इसकी जानकारी डीएलसीएल के निर्देशक गणेश दत्त ने खेलबिहार को दी है।

किन-किन खिलाड़ियों का स्पॉन्सर्शिप के लिए चयन हुआ इस तस्वीर में देखें:-

WhatsApp-Image-2021-09-11-at-7.26.29-AM-300x130 DLCL ने बिहार सहित अन्य राज्यों से चयनित 64 खिलाड़ियों को किया स्पॉन्सर,बिहार ट्रायल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

पटना में DLCL का ट्रायल आगामी 22 अक्टूबर को आयोजित होंगे जिसका नामांकन DLCL वेबसाइट www.dlcl.in पर प्रारम्भ हो चुका है। लीग और स्पॉन्सर्शिप सम्बंधित जानकारी के लिए 9718753188 अथवा 011-47243796 पर कॉल कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here