पूर्णिया 19 सितंबर: पूर्णिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित पूर्णिया चैलेंजर लीग का फाइनल आज स्थानीय डी एस ए मैदान में चीजल फिटनेस गियर्स बनाम डिजायर सुपर किंग्स की बीच खेला गया।

जिसमे डिजायर ने टॉस जीत कर गेंदबाजी का फैसला लिया। चीजल फिटनेस गियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, 20 ओवर की मैच में 19.2 ओवर 10 विकेट खो कर 144 रन बनाया जिसमे अभिषेक चौधरी ने 58 रन 42 गेंद, आसिफ अल्ताफ 17 रन 12 गेंद में बनाया। गेंदबाजी में  डिजायर सुपर किंग्स की तरफ से सूरज सुधांशु ने 3.2 ओवर में 33 रन देकर 05 विकेट, राज सिंह नवीन 04 ओवर 27 रन 02 विकेट, मनोज ने 04 ओवर 22 रन 02 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिजायर सुपर किंग्स ने 19.3 ओवर में 10 विकेट खो कर 133 रन ही बना सकी, जिसमे अनुज मध्यान ने 53 रन 49 गेंद, सूरज सुधांशु 42 रन 38 गेंद में बनाए। गेंदबाजी में चीजल फिटनेस की तरफ से निशांत सहाय 03 ओवर 16 रन 02 विकेट, आकिब रज़ा ने 3.3 ओवर 22 रन 02 विकेट, अमर ने 04 ओवर 31रन 03 विकेट लिए।
चीजल फिटनेस गियर्स ने 11 रन से जीत कर पूर्णिया चैलेंजर लीग पर कब्ज़ा किया।IMG-20210919-WA0029-300x200 पूर्णिया चैलेंजर ट्रॉफी की चैंपियन बनी  चीजल फिटनेस गियर्स ।

आज के मैच कमैन ऑफ़ द मैच -आकिब रज़ा (चीजल फिटनेस ) मैन ऑफ़ द सीरीज – समीर दत्ता (ब्रह्मोस बॉम्बेर्स )बेस्ट बल्लेबाज – आकिब रज़ा ( चीजल फिटनेस )बेस्ट गेंदबाज – सूरज सुधांशु (डिजायर सुपर किंग्स) चुने गए।
आज निर्णायक नैयर अली( स्टेट पैनल ) सुधांशु शेखर पिंटू, डिजिटल स्कोरर मोनू प्रसाद, उद्घोषक – विजय कुमार,अशोही इंटरप्राइजेज (रामबाग) के निदेशक अभिषेक पोद्दार की भूमिका इस पुरे टूर्नामेंट में सराहनीय रही।

उपस्थित सदस्य में मनीष बर्धन (भूतपूर्व रणजी कप्तान झारखण्ड ), बरिष्ठ खिलाड़ी एस एस चटर्जी (नीटू दा ), मनोज सिन्हा, कुमार राकेश, आसिफ इक़बाल, भुतपूर्व उपाध्यक्ष जावेद अंजुम, भूतपूर्व चेयरमैन राजेश बैठा, एथलेटिक संघ की सचिव एम एच रहमान, संघ की अध्यक्ष समी अहमद, सचिव जयंत कुमार, संयुक्त सचिव विजय कुमार, प्लेयर्स एसोसिएशन के मो असीम, क्लब एसोसिएशन सरजील अशर, अम्बुज सिंह, विकास, अभिषेक ठाकुर, शशांक कुमार, रमन जी, त्रिवुभवन साह आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here