बक्सर 20 सितंबर: जिग जैग चैलेंजर ट्रॉफी में आज दो मैच खेले गए पहला मैच जिग जैग येलो बनाम जिग जैग रेड के बीच तथा दूसरा मैच जिग जैग ग्रीन बनाम जिग जैग ब्लू के बीच खेला गया।

पहले मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिग जैग येलो की टीम निर्धारित 20 ओवर में 134 रन का स्कोर बनाया। जिसमें सौरभ साहनी ने 19 रन,गोपाल राणा ने 17,प्रियांशु ने 15, विशाल यादव ने14,राजकुमार ने 11 तथा निखिल कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया।अतिरिक्त के रूप में 33 रन बने। जिग जैग रेड की तरफ से आर्यन राय 3,अंकित साहनी,रोहित श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। चार बल्लेबाज रन आउट हुए।

135 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिग जैग रेड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 108 रन का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान अभिषेक कुमार ने 52 रन, रोहित यादव ने 14, रन बनाए, शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार न कर सके, अतिरिक्त के रूप में 12 रन बने। जिग जैग येलो की तरफ से प्रेम जयसवाल ने 3, विशाल यादव ने 2, अमरेश तथा आदित्य ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। इस तरह से जिग जैग येलो 26 रन से मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिग जैग ग्रीन के बल्लेबाजों 19.1 ओवर में 87 रन का स्कोर बनाया, जिसमें रजनीश ने 42 रन बनाएं शेष बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार ना कर सके ।अतिरिक्त के रूप में 12 रन बने। जिग जैग ग्रीन की तरफ से दिवाकर, पंकज, उज्जवल तथा गुलशन ने दो-दो विकेट जबकि फैजान फरीदी ने 1 विकेट प्राप्त किया।IMG-20210920-WA0035-300x224 जिग जैग चैलेंजर ट्रॉफी में जिग जैग यल्लो और ब्लू विजयी

88 रन का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिग जैग ब्लू की टीम ने 13.2 ओवर में 90 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। जिसमें सौरभ श्रीवास्तव ने 18,विशाल कुमार ने 17, मोनू ने 11 तथा विनायक कुमार ने 10 रनों का योगदान मुख्य रूप से किया। अतिरिक्त के रूप में 21 रन बने।

किड्स ड्रिंक की तरफ से सनी ने दो हर्षित कथा प्रेम ठाकुर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया एक बल्लेबाज रन आउट हुआ इस तरह से जिगजैग ब्लू ने 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया ।

आज के मैच में अंपायर आशीष कुमार तथा विक्रम कुमार थे जबकि स्कोरर की भूमिका में विशाल कुमार गौरव थे मैच के दौरान बक्सर के वरिष्ठ खिलाड़ी फरह अंसारी, जिग जैग क्रिकेट एकेडमी के संचालक पंकज वर्मा, राजेश यादव,दीपक दुबे,मनीष कुमार,शमीम अंसारी के अलावे काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here