पटना 27 सितंबर: पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन की स्पेशल जेनरल मीटिंग यानी SGM 30 सितंबर को राजधानी पटना के होटल सर्वोदय में आयोजित की जायेगी। इसकी जानकारी पीडीसीए के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर ने दी।

उन्होंने आगे कहा” एसोसिएशन के नियम 16 (4) के अनुसार जिला संघ के एक तिहाई से ज्यादा फूल मेंबर ने इसकी मांग की इसके बाद यह फैसला लिया गया।

श्री प्राणवीर ने कहा सभी फूल मेंबर, एसोसिएट मेंबर, व्यक्तिगत सदस्य, लाइफ मेंबर व सभी सदस्यों से आग्रह है कि पीडीसीए द्वारा जारी पर्सनल पहचान आईकार्ड या वोटर आईडी कार्ड के साथ इस बैठक में शामिल हों। पीडीसीए से पंजीकृत प्रत्येक क्लब के एक सदस्य को ही एसजीएम बैठक में भाग लेने की अनुमति होगी।

एसजीएम में जो एजेंडा रखा गया है वह पटना जिला क्रिकेट संघ का चुना कराना, उसके लिए चुनाव पदाधिकारी की नियुक्त करना।साथ ही इस बैठक में कुछ क्लबों के वोटिंग राइट्स को बहाल करने पर भी विचार किया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here