भागलपुर 06 अक्टूबर: भागलपुर क्रिकेट एकेडमी के तत्वधान में आयोजित क्वाड्रेंगुलर टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट आज का पहला मैच ब्लू 11 बनाम यलौ 11 के बीच खेला गया ।

ब्लू इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया‌।यलो 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए। 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए।यलो11 से बल्लेबाजी में सूर्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाए और मोहम्मद सिद्दीकी ने 15 रन का योगदान दिया। ब्लू ओर से गेंदबाजी में गोविंदा ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट लिए ‌। और और साहब उद्दीन ने 4 बॉल में 15 रन देकर दो विकेट लिए। बासुकीनाथ ने 2 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए।

126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लू इलेवन की टीम 16.3 ओवर मैं आवश्यक रन जुटा लिए ‌ ब्लू इलेवन की ओर से बल्लेबाजी में समरजींन आदित्य ने शानदार नवाद 68 रनों की पारी खेली। सुमित ने 20 रन और आनंद सिंह ने 18 रन बनाए। यलो 11 की ओर से गेंदबाजी में संजय ने 3 ओवर में एक 30 रन देकर दो विकेट लिए।

इस प्रकार ब्लू 11 की टीम ने 6 विकेट से यलौ 11 को पराजित किया। आज के मैन ऑफ द मैच ब्लू 11 के समरजिन आदित्य रहे।

इससे पहले टूर्नामेंट का उद्धघाटन भागलपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉक्टर आनंद मिश्रा के उपस्थिति में में किया गया। संयुक्त सचिव सुधीर मुखर्जी, करुण सिंह राहुल यादव अर्जुन सिंह उपस्थित थे।

आज का दूसरा मैच रेड 11 बनाम ग्रीन 11 इलेवन के बीच खेला गया। ग्रीन 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। ग्रीन 11 ने 20 ओवर में 151 रन आठ विकेट पर बनाये। ग्रीन 11 की ओर से बल्लेबाजी में रहमतुल्ला ने नाबाद 73 रन बनाए। मयंक ने 39 रन की उपयोगी पारी खेली। रेड इलेवन की ओर से गेंदबाजी में रोहित ने 3 विकेट और आनंद ने दो विकेट लिए।

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड इलेवन की टीम 121 रन ही बना पाई। रेड 11 की ओर से बल्लेबाजी में कुणाल पीयूष ने सर्वाधिक 27 रन और आदित्य‌ आनंद ने 26 रन बनाए और बिहारी ने 23 रनों का योगदान दिया।

ग्रीन 11 की ओर से गेंदबाजी मेहताब मेहंदी दो विकेट लिए। टुनमुन आर्यन सचिन और नवीन ने एक -एक विकेट लिए। इस प्रकार ग्रीन 11 ने रेड 11 को 30 रनों से पराजित कियाअंपायर की भूमिका अभय कुमार और मनोज कुमार ने निभाई। स्कोरर धर्मजय थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here