पटना 07 अक्टूबर : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आज से राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में सैयद मुशताक अली ट्राफी टीम हेतु ट्रायल की शुरुआत हो चुकी है .

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ट्रायल वेन्यू का इंचार्ज जीएम धर्मवीर पटवर्धन को बनाया गया है .आपको बता दे इससे पहले जो अंडर-19 खिलाडियों का ट्रायल हुआ था उसमे भी धर्मवीर पटवर्धन मैदान में उपस्तिथ रहे और ट्रायल को संपन्न कराया था .

WhatsApp-Image-2021-10-07-at-12.24.33-PM-1-300x169 आज से बिहार सैयद मुश्ताक अली ट्रायल मोइनुल हक स्टेडियम पटना में शुरू,देखे WhatsApp-Image-2021-10-07-at-12.24.33-PM-300x169 आज से बिहार सैयद मुश्ताक अली ट्रायल मोइनुल हक स्टेडियम पटना में शुरू,देखे

आज के ट्रायल में 10 जिलो के खिलाडियों का होना है इसमें अररिया ,पूर्णिया,कटिहार ,किशनगंज,सुपौल ,सहरसा ,मधेपुरा ,खगड़िया ,बेगुसराय और मुंगेर के खिलाडी शामिल होंगे .सभी जिले से 7-7 खिलाडियों की लिस्ट मांगी गई थी इसके अलावे स्टेट या नेशनल खेल चुके खिलाडी भी जिले से भाग ले सकते है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here