मधेपुरा 12 अक्टूबर: स्थानीय बीएन मंडल स्टेडियम मधेपुरा में एक दिवसीय मैच खेला गया। जिला क्रिकेट संघ के सीनियर टीम के कप्तान सह बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी के ऑनर गौरी शंकर उर्फ टुनटुन ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खेल को शुरू कराया।

आज का मैच बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा बनाम सुपौल के बीच खेला गया । बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 30 ओवर के मैच में बी एन मंडल स्पोर्ट्स अकैडमी मधेपुरा ने 6 विकेट खोकर 224 रन बनाए। जिसमें जीसू कुरैशी 43 रन, आयन कुंवर 40 रन अस्मिथ राज 31रन, एहसान अंसारी 28 रन , एवं नीरज 29 रन बनाए । सुपौल के गेंदबाज महाराज रहमान 6 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए , रेहान नैयर ने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए ।

जवाब में खेलने उत्तरी सुपौल की टीम ने 25 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 111 रन ही बना पाई। जिसमे मोहम्मद शमशेर 31 रन, रेहान नैयर 18 रन एवं मोहम्मद अरशद 14 रन बनाए । बी एन मंडल स्पोर्ट्स एकैडमी के गेंदबाज जीशु कुरेशी ने 7 ओवर में एक मैडम रखते हुए 29 रन देकर 4 विकेट लिए, अयान ने 6 ओवर में 1 मेडन रखते हुए 25 रन देकर 3 विकेट लिए, एहसान अंसारी 3 ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए।

आज के मैच का मैन ऑफ द मैच जीशु कुरैशी को दिया गया।यह मैच बीएन मंडल स्पोर्ट्स एकेडमी मधेपुरा ने 113 से जीत हासिल कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here