कानपूर 12 अक्टूबर: ग्रीन पार्क स्टेडियम में उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हरी सिंघानिया सीनियर चैम्पियन ट्राफी में आज का मुकाबला टीम ए और टीम बी के बीच खेला गया .

टीम ए की टीम टॉस हारकर पहले बल्ल्लेबजी करने का फैलसा किया .पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ए के बैटर समीर रिज़वी 58 रन और संदीप तोमर के 47 रनों के मदद से कुल 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बानाया .गेंदबाजी करते हुए टीम बी के अक्षय को तीन ,अंकित को दो ,कुनाल और प्रियांशु को एक एक विकेट मिला .

जबाब में बल्लेबाजी करते हुए टीम बी 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया जिसमे बैटर अलमस् शौकत ने शानदार अर्धशतक 81 रन बनाया .इसके अलावे हरदीप सिंह ने नाबाद 19 रनों की पारी खेली .गेंदबाजी में टीम ए के यस दयाल और जासमीर को दो दो तथा कुनाल त्यागी को एक विकेट मिला .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here