पटना 12 अक्टूबर: स्व राम आशीष ,कृष्णा राय एवं दुर्योधन राय के पुण्य स्मृति के अवसर पर कल परसौना प्रीमियर लीग नाईट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

पहला मुकाबला मानपुरा और नयागॉव डुमरी के बीच खेला गया। जिसमे मानपुर ने 5 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए मानपुरा की टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर 44 रन बनाया ।जबाब में नयागांव 10 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 39 रन ही बना सका। मानपुरा के अंकित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरा मुकाबला बैजलपुर और त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। बैजलपुर ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 45 रन बनाया जिसके जबाब में त्रिशूल की टीम 8.2 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। शिव कुमार को मैन ऑफ द मैच दिया गया।।IMG-20211012-WA0022-300x300 परसौना प्रीमियर डे- नाईट लीग में त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी व मानपुरा जीता

इस टूर्नामेंट के आयोजन का उद्धघाटन अमित कु साह,मनोज यादव,अमर सिंह,धर्मनाथ प्र. राय,अरुण कु,अमित कुमार व विज्जी यादव ने किया।।

टूर्नामेंट के आयोजन रोहित यादव,सरोज यादव,मुकुल,गोलू,राजेन्द्र,रणधीरशर्मा,राहुल ,पंकज मुकेश ,बंटी, कृष के द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here