पटना 24 अक्टूबर: पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सत्र 2021-24 के चुनाव के लिए नामंकन पत्र जमा करने की तिथि आज समाप्त हो गया। समाप्ति तक कुल 10 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुआ ।
इसकी जानकारी देते हुए चुनाव पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं सहायक चुनाव पदाधिकारी सैयद फैजुल होदा ने बताया कि” आज कुल 10 नामांकन फॉर्म प्राप्त हुआ ।
विभिन्न पदों पर उमीदवारो के नाम:-
अध्यक्ष पद:-प्रवीण कुमार प्रणवीर, सुनील कुमार सिंह,नवीन जमुयार, प्रणव कुमार पांडेय
उपाध्यक्ष :- रहबर आब्दीन
सचिव:- सुनील रोहित, प्रणव कुमार पांडेय
संयुक्त सचिव:- शार्क कुमार
कोषाध्यक्ष:- धनंजय कुमार , ललन सहाय,
नामांकन फॉर्म के स्क्रूटनी 25 अक्टूबर को तथा नाम वापसी की तिथि 26 अक्टूबर तक है।।