प्रदर्शनी क्रिकेट: ऋतिक के शानदार शतकीय पारी 131 रनों के बाबजूद हारा विकेएस एकेडमी

0

पटना 27 अक्टूबर: पटना के मनोज कनौजिया क्रिकेट  मैदान में आज जगौर क्रिकेट एकेडमी और विकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच एक प्रैक्टिस क्रिकेट मैच खेला जिसमे जगौर क्रिकेट एकेडमी 68 रनों से इस मैच को आपने नाम कर लिया .

टॉस विकेएस ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया .पहले बल्लेबाजी करते हुए जगौर की टीम 30 ओवर में 7 विकेट खोकर 267 रन बनाया जिसमे चंद्रमणि 62 रन ,पल्लव नाबाद 52 रन और रिशव ने तेज 48 रन बनाया .गेंदबाजी में विकेएस के ऋतिक और राहुल को दो-दो विकेट तथा गौरव को एक विकेट मिला .

जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी विकेएस के बल्लेबाज ऋतिक ने शानदार शतक जड़ते हुए 131 रनों की पारी खेली इसके अलावे शुधंशु 30 और रोबिन ने 17 रनों की पारी खेली इसके वावजूद टीम 30 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन ही बना सका और इस मैच को 68 रनों से गवा दिया .गेंदबाजी करते हुए जगौर क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाज पाण्डेय ने चार ,धनराज को दो विकेट लिया .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here