मोतिहारी 31 अक्टूबर: ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के आगामी चुनावी गतिविधियों के बीच आज 31 अक्टूबर को चुनाव पदाधिकारी श्री प्रणव प्रियदर्शी(वरीय अधिवक्ता बार काउंसिल मोतिहारी) ने अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया।

ज्ञात हो की श्री प्रियदर्शी द्वारा कि 29 अक्टूबर को अंतरिम मतदाता सूची के प्रकाशन व 30 अक्टूबर को पड़े दावा/आपत्ति का निराकरण का कार्य सम्पादित करने के पश्चात अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया हैं।

चुनाव पदाधिकारी श्री प्रियदर्शी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के आधार पर 1 नवंबर को नामांकन कार्य तथा 2 नवंबर को पड़े नामंकन की जाँच का कार्य किया जाएगा।नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 5 नवंबर निर्धारित हैं।

गाँधी संग्रहालय मोतिहारी में 14 नवंबर को सुबह 10:30 से दोपहर 2:00 बजे तक चुनाव-कार्य निष्पादित किये जायेंगे। इसकी जानकारी संघ के मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने दी है।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here