पटना 31 अक्टूबर:  राजधानी पटना के उर्जा स्टेडियम में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के 146वें जयंती के अवसर पर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने सरदार पटेल 146वां जन्मोत्सव चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन कर सरदार पटेल का जन्मोत्सव समारोह मनाया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि जदयू संसदीय बोर्ड के चेयरमैन सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दीप प्रज्वलित करने के बाद पुष्पांजलि अर्पित कर केक काटते हुए सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 146वें जन्मोत्सव समारोह का जश्न मनाया और विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान को ट्रॉफी प्रदान किया और सरदार पटेल जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया।

इस समारोह में जनता दल यूनाइटेड युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जाने-माने युवा नेता संतोष कुशवाहा, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू, जदयू के वरीय नेता छोटू सिंह, राजीव रंजन पटेल, नीरज कुमार, मुकेश पासवान, वरीय पूर्व क्रिकेटर सह मैच रेफरी सौरव चक्रवर्ती, रसायन शास्त्र के जाने-माने प्रख्याता विद्वान सचिंद्र कुमार, जदयू छात्र नेता मनीष कुमार, अनंत कुमार, चंदन कुमार चंचल, विक्रम दीप पटेल, अमित पटेल व विशेष रुप से कार्यक्रम के समन्वयक सहायक कोच सन्नी कुमार सिंह, ट्रेनर आलोक केसरी सहित सैकड़ों लोग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने बताया कि आज खेले गए आखिरी मुकाबला में एसपीसीए रेड ने एसपीसीए ब्लू को 2- 0 से मात देते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

जबकि विमेंस मुकाबले में रिमझिम की नेतृत्व वाली महिला एसपीसीए रेड ने स्वर्णिमा चक्रवर्ती की नेतृत्व वाली महिला एसपीसीए ब्लू को 48 रन से पराजित कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए एसपीसीए रेड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए और एसपीसीए ब्लू के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा।एसपीसीए रेड की ओर से आराध्या राज ने 45 रन, शिखा सिंह ने 25 रन जबकि अंशिका ने 19 रनों का योगदान दिया।वही एसपीसीए ब्लू के गेंदबाज दिव्या, डोली और स्वर्णिमा चक्रवर्ती को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसपीसीए ब्लू महिला टीम 20 ओवरों में एसपीसीए रेड के गेंदबाजों द्वारा की गई धारदार गेंदबाजी के सामने केवल 88 रन बनाने में ही सफल रही और एसपीसीए रेड इस मैच को 48 रन से जीत दर्ज कर अपने नाम कर लिया।

पूजा ने 15, सुहानी ने 17 डोली में 11 रनों का योगदान दिया।
जबकि ऋषिका को दो सफलता हाथ लगी जबकि अनन्या और संध्या को एक-एक सफलता हाथ लगी।

आयोजन अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने आगे कहा कि आगामी 15 दिसंबर को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के पुण्यतिथि पर याद करते हुए पुनः स्मृति सप्ताह मनाते हुए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here