पटना 01 नवंबर: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन में कब क्या मोड़ ले लेता है कहना मुश्किल है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बीसीए प्रवक्ता संजीव कुमार,पूर्व बीसीए अध्यक्ष गोपाल बोहरा,इंफ्रास्ट्रक्चर कमिटी के संयोजक सुनील दत्ता मिश्रा सहित अन्य लोग ने किया।

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीसीए इंफ्रास्ट्रक्चर कमिटी के संयोजक सुनील दत्ता मिश्रा ने अपना इस्तफ़ा दे देनी की घोषणा की है।।

IMG-20211101-WA0028-225x300 भृष्टाचार के कारण बीसीए इंफ्रास्ट्रक्चर कमिटी के संयोजक ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा,
त्यागपत्र की कॉपी

उन्होंने बीसीए अध्यक्ष को त्यागपत्र लिखते हुए लिखा है”मुझे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ( बीसीए ) की इन्फ्रास्ट्रक्चर कमिटि का संयोजक बनाया गया था । इसके लिए मैं आपको पुनः साधुवाद देता हूँ ।

आप(बीसीए अध्यक्ष) मेरे छोटे भाई के समान हैं लेकिन दैनिक समाचार पत्र , इलेक्ट्रोनिक मीडिया , सोशल मीडिया , जनसंचार के विभिन्न माध्यम से लगतार बीसीए में व्याप्त भ्रष्टाचार की खबरें आ रही है जिससे मैं काफी आहत हूँ ।

आज दिनांक 01.11.2021 को बीसीए की आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उक्त पद से त्यागपत्र की घोषणा करता हूँ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here