सारण 05 नवंबर: त्रिशूल कबड्डी एकेडमी सारण की ओर से तीन दिवशीय महिला कबड्डी कैंप का आयोजन किया गया जो 5 से 7 नवंबर तक अमनौर हाई स्कूल में चलेगा .

आज कैंप के उद्घाटनकर्ता में दिनेश प्रसाद(फुटबॉल  बिहार रेफ़री), चन्देश्वर सिंह( शिक्षक)मोझाफिर महतो ,किरन देवी ,रोहित यादव(त्रिशूल क्रिकेट कोच),और भूषण प्रसाद उपस्तिथि थे .जबकि कैंप कोच रिशव कुमार सिंह ,अंजलि कुमारी और मनीष कुमार थे .

इस तीन दिवसीय कैंप में खिलाडी अंजली,मुस्कान ,डोली ,पूजा ,मुस्कान २ ,शिल्पी , मधु ,नेहा ,काजल और अंकिता शामिल है .कैंप में सहयोगी शिवम ,रौशन और अभय है .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here