किशनगंज 06 नवंबर:  किशनगंज जिला लीग शुरू होने के पूर्व टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर बीर रंजन द्वारा अभ्यास मैच का आयोजन किया जा रहा है ।

उसी क्रम में आज किंग्स इलेवन क्रिकेट क्लब पवाखाली बनाम टारगेट क्रिकेट एकेडमी के बीच 20-20 ओवरों का एक वार्म अप मुकाबला शहीद अशफाक उल्ला खां स्टेडियम खगरा में खेला गया जिसमें किंग्स इलेवन पवाखाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए जिसमें पंचम ने 29 रन गोलू ने 18 रन एवं सॉरया कुमार ने 14 रनों का योगदान दिया वही पवाखाली की ओर से गेंदबाजी करते हुए इकराम ने दो विकेट एवं खुसरो ने दो विकेट हासिल किए।

132 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पवाखाली ने सभी विकेट खोकर 93 रन बनाए जिसमें शाहनवाज ने 29 रनों का योगदान दिया एवं मरगूब ने 17 रन बनाए वही टारगेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीशान अनवर ने चार विकेट एवं अयान ने दो विकेट साम्स दो विकेट शाहनवाज ने एक एवं राहुल ने एक विकेट हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here