कोलकाता 07 नवंबर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले अंडर-23 के स्थान पर अंडर-25 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने अपनी अंडर-25 के 21 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है .

टीम की घोषणा करते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल के सचिव सनेहासीश गांगुली ने बताया की जारी टीम लिस्ट के खिलाडी बीसीसीआई के द्वारा 12 नवंबर से आयोजित होने वाले अंडर-25 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे . बंगाल का मैच हैदराबाद में 12 नवंबर से खेला जायेगा . टीम के साथ ही स्पोर्टिंग स्टाफ की घोषणा भी कर दिया गया है .

चयनित खिलाडियों के नाम;

  • काज़ी जुनैद सैफी (Captain) ,
  • अंकुर पॉल ,
  • सुदीप कुमार घरामी ,
  • दिगंता नोगी ,
  • अगनिव पन,
  • अभिजीत भगत,
  • सौरव पल ,
  • युवराज केशवानी,
  • सुप्रोदिप देबनाथ,
  • प्रयास रॉय बर्मन ,
  • विकाश सिंह ,
  • कौशिक मैटी,
  • अभिषेक तमंग,
  • वैभव यादव,
  • अंकित मिश्रा
  • ,सूरज सिन्धु जैसवाल ,
  • गोलम मुस्तफा ,
  • संदीपन दास,
  • रोहित कुमार ,
  • आकाश घटक ,
  • रोशन सिंह

स्पोर्टिंग स्टाफ

कोच : लक्ष्मी रतन शुक्ला
फिजियो : दीप्ती रंजन परिदा
ट्रेनर :सबीर अली .
वीडियो एनालिस्ट : मुकेश सिन्हा
मस्सयूर : बिकाश कुंदु
सलेक्टर : TBD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here