पटना 07 नवंबर: राजधानी पटना से सटे पटना-बख्तियारपुर फोरलेन रोड, भिखुआ मोड़ पर स्थित एन.आइ.ओ.सी क्रिकेट ग्राउण्ड में 14 नवम्बर से बड़े स्तर पर Warriors Trophy U-15 क्रिकेट टुर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है।

Warriors Trophy U-15 क्रिकेट टुर्नामेंट में 16 टीमों को इंट्री दी जाएगी तथा सभी टीमों को दो-दो लीग मैच  खेलने के लिए मिलेंगें। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले 25 ओवर के होगें और टर्फ विकेट एवं लस्ट ग्रीन ग्राउंड पर खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले विजेता, उपविजेता, मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बॉलर, बेस्ट बैट्समैन तथा  फाइनल मुकाबले खेलने वाले दोनों टीमों को मेडल दी जाएगी। टूर्नामेंट से जुडी विशेष जानकारी के लिए दिए गये नंबर 8789066157, 7488780325 पर संपर्क करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here