दुबई 10 नवंबर: ICC ने टी-20 रैंकिंग जारी कर दी है जिसमें भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने बल्लेबाजों की T20 रैंकिंग में 3 स्थान की छलांग लगाते हुए 5वां स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, कोहली को 4 स्थान का स्थान का नुकसान हुआ है और वह 8वें स्थान पर खिसक गए हैं।

T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन का साउथ अफ्रीका के रासी वान डर डुसेन को फायदा मिला है और उन्होंने टॉप-10 में जगह बना ली है। एडन मार्कम भी 3 स्थान की छलांग लगाते हुए तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।FD0VAtzXMAAmZvS?format=jpg&name=large ICC ने टी-20 रैंकिंग की जारी, विराट कोहली का हुआ नुकसान,8वें नंबर पर पहुँचे,राहुल टॉप 5 में शामिल

T20 गेंदबाजों की रैंकिग की बात की जाए तो श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा पहले पायदान पर और साउथ अफ्रीका के तबरेज शम्सी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श 5 स्थान के फायदे के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं।FD0VA-1WUAApQxr?format=jpg&name=large ICC ने टी-20 रैंकिंग की जारी, विराट कोहली का हुआ नुकसान,8वें नंबर पर पहुँचे,राहुल टॉप 5 में शामिलऑलराउंडरों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी टॉप पर हैं। शाकिब अल हसन दूसरे नंबर पर बरकरार है जबकि टॉप-10 ऑलराउंडरों में एक भी भारतीय नहीं है।FD0VAX7WUAEXko_?format=jpg&name=large ICC ने टी-20 रैंकिंग की जारी, विराट कोहली का हुआ नुकसान,8वें नंबर पर पहुँचे,राहुल टॉप 5 में शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here