कराची 13 नवंबर: आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली 5 विकेट के हार के कारण पाकिस्तान वर्ल्डकप से बहार हो गया है . हार के बाद पाकिस्तान में एक ओर टीम के खिलाडियों को कोसा जा रहा है जबकि एक तरफ उम्मीद की जा रही है की अगली बार पाकिस्तान वर्ल्डकप जीत जाएगी .

पाकिस्तान के पूर्व खिलाडी शाहिद अफरीदी को उम्मीद है की टीम अगले साल टी20 विश्व कप जीत सकती है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘बहुत अच्छा खेले लड़कों आपने हमें गौरवान्वित किया, पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार प्रयास किया। ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा खेला। मुझे सच में लगता है कि यह टीम अगले साल टी20 विश्व कप जीत सकती है, हम सभी को खिलाड़ियों का समर्थन करना जारी रखना होगा।’

आपको मालूम हो की पाकिस्तान ने ग्रुप स्टेज के अपने मुकाबलों में 5 मैचों में से 5 को जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और भारत जैसी बड़ी टीमों को हराया था। सेमीफाइनल मुकाबले में भी वो लगभग जीत ही गए थे लेकिन मैथ्यू वेड के 17 गेंदों पर 41 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here