देहरादून 16 नवम्बर: बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली कूच विहार ट्राफी अंडर-19 ट्राफी के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने अंडर-19 टीम की घोषणा कर दिया है .

इसकी जानकरी देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड के प्रवक्ता संजय गुसैन ने बताया की आज अंडर-19 टीम घोषणा कर दिया गया है टीम का कमान अनमोल शाह को दिया गया है जबकि उपकप्तान सत्यम बालियान को बनाया गया है .उन्होंने आगे बताया की टीम इंडिया अंडर-19 टीम चयन किये गये शाश्वत दागवाल रास्ट्रीय गतिविधियों के अनुसार टीम से जुड़ेंगे .

टीम इस प्रकार से है:

  1. दिव्यं रावत,
  2. अक्सर खान,
  3. पूर्कांश द्रुव,
  4. शुभांग शर्मा,
  5. वंशराज चौहान,
  6. यश शुक्ला,
  7. अंकित मलिक,
  8. अभिन्दय भटनागर,
  9. कार्तिक भट्ट,
  10. लिंकोलं,
  11. अनमोल शाह(कप्तान),
  12. आरुष मेलकानी,
  13. अनिकेत राहल,
  14. रक्षित रोही,
  15. सत्यम बालियान(उपकप्तान),
  16. सुहैल खान,
  17. ध्रुव प्रताप सिंह,
  18. श्रेय सिंह,
  19. अर्पित सिंह,
  20. नमन मिंगवाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here