किशनगंज 18 नवम्बर: किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग बी डिवीजन का आज शुभारंभ मुकाबला किंग स्टार कगजिया बस्ती बनाम युवा क्रिकेट क्लब जनता हाट के बीच 25-25 ओवरों का खेला गया जिसमें युवा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया .WhatsApp-Image-2021-11-18-at-4.32.58-PM-1-169x300 किशनगंज जिला बी डिवीज़न क्रिकेट लीग का आगाज,किंग स्टार 74 रनों से जीता

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग स्टार ने 21 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए जिसमें तेहसीफ ने 23 रन सैफ ने 22 रन का योगदान दिया वही युवा क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए यजदानी ने 3 विकेट सफी आजम ने दो विकेट अकरम ने दो विकेट हासिल किए.

131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा क्रिकेट क्लब अपने सभी विकेट खोकर 56 रन ही बना सकी एवं 74 रनों से मैच हार गई जिसमें कमरान ने 19 रन एवं साहेब ने 10 रनों का योगदान दिया वही किंग स्टार की ओर से गेंदबाजी करते हुए हसनैन ने तीन विकेट कैफ ने 3 विकेट एवं राकीब आलम ने दो विकेट हासिल किया शानदार गेंदबाजी के लिए मोहम्मद कैफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

मैन ऑफ द मैच मोहम्मद कैफ को टारगेट क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर की ओर से मेडल प्रदान किया गया आज के मैच के अंपायर थे गणेश का एवं विकास पासवान स्कोरर आसिफ आलम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here