पटना 18 नवम्बर: वारियर्स ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज दो मुकाबले खेले गये पहले मुकाबले में वाईसीसी शाखा ने वाईएसी पटना सिटी को तथा दुसरे मुकाबले में यंग स्टार इलेवन ने न्यू वे क्रिकेट एकेडमी को पराजित किया .
पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले वाईसीसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रियांशु के 60 रन ,रोहित के 30 रन,और मोहित के 21 रनों के मदद से कुल 22 ओवर में चार विकेट खोकर 194 रन बनाया. गेंदबाजी में वाईसीए के रजनीश और आदिल को एक-एक विकेट मिला .
जबाब में बल्लेबाजी करते हुए वाईसीए की टीम 12.3 ओवर में सिर्फ 42 रन पर आल आउट हो गया जिसमे कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक रन नही बनाया .गेंदबाजी में सत्यम को पांच और प्रियांशु को चार विकेट मिला .मैन ऑफ़ द मैच सत्यम को दिया गया .
दुसरे मुकाबले में टॉस यंग स्टार इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी की ,जिसमे उन्होंने 16 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गया .जिसमे सूर्यम राज 38 रन ,और चन्दन ने13 रन बनाया .गेंदबाजी में विभूति और सहवाग को दो दो तथा अभिनव को तीन विकेट मिला .
जबाब में न्यू वे की टीम 16 ओवर में 7 विकेट खोकर 119 रन बनाया और सिर्फ इस रोमांचक मुकाबले में एक रन से हार गया .जिसमे हर्ष ने शानदार 75 रन और सहवाग ने 12 रन बनाया .गेंदबाजी में सचिन को दो और मनीष को एक विकेट मिला . मैन ऑफ़ द मैच हर्ष को दिया गया .